Gold Silver

हैरिटेज लूक को खराब करने वालों पर कौन है मेहरबान, नहीं हो रही कार्यवाही

बीकानेर। एक तरफ प्रशासन के अधिकारी शहर को साफ सुथरा रखने के लिए रात दिन भ्रमण कर रहे है चाहे यातायात व्यवस्था हो या फिर अतिक्रमण हो सब पर काम कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ शहर का सबसे बड़ा मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर बड़ा बाजार घुमचक्कर क्षेत्र जो बीकाजी टैकरी तक हैरिटेज में है लेकिन घुमचक्कर के पास बनी ज्यूस की दुकानें व चाय की होटल व रेंस्टोंरेंट वालों द्वारा शाम 9 बजे के बाद अपनी दुकान का सारा कचरा इस घुमचक्कर में गिर देते है जिससे पूरी तरह गंदगी का ढेर लग जाता है उसके पास से निकलना दूभर है। इस बारे में कई बार नगर निगम व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आज तक किसी भी दुकानदार या रेंस्टोरेंट वाले पर कार्यवाही नही की हे जिससे उनके हौसले बुलंद हो गये है। कोतवाली पुलिस ने भी अपनी कोशिश कर ली लेकिन दुकानदार नहीं मान रहे है। जिससे पूरा क्षेत्र गंदगी का ढेर लग जाता है जहां रात को पशुओं का जमावाड़ा रहता है और बाद में वह आपस में झगडते है जिससे आमजन को काफी नुकसान होता है। इतना कुछ होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

 

Join Whatsapp 26