Gold Silver

डोडा पोस्त की तस्करी करते दो गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी की जब्त

सूरतगढ़। राजियासर पुलिस ने नशे के खिलाफ जिला अधीक्षक आनद शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत डोडा पोस्त की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 280 किलोग्राम डोडा पोस्त व तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है।
एसएचओ पवन चौधरी ने बताया कि शाम को सूरतगढ छतरगढ़ सडक़ पर गश्त के दौरान पुलिस को देखकर एक बोलेरो चालक ने वापस घुमाने का प्रयास किया। पुलिस ने शक होने पर बोलेरो के आगे अपनी गाड़ी लगाकर से रोक लिया। बोलेरो में रखे कट्टों के बारे में पूछने पर उसमें डोडा पोस्त बताया। इस पर बोलेरो में सवार दोनों युवकों को गाड़ी समेत थाने लाया गया। गाड़ी की तलाशी में 14 कट्टे मिले। जिनमें 2 क्विंटल 80 किलोग्राम डोडा था।
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम कालूराम (30) पुत्र खमूराम बिश्नोई और शीशपाल (22) पुत्र हजारीराम बिश्नोई निवासी जांभा की रोही में स्थित ढाणी, पुलिस थाना जांभा, तहसील फलौदी जिला जोधपुर बताया।
कार्रवाई में एसएचओ पवन चौधरी के अलावा एएसआई सत्यप्रकाश जांगिड़, विनोद ज्याणी, आत्माराम कुलडिय़ा शामिल थे। मामले की जांच जैतसर थाना प्रभारी विक्रम चौहान को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26