
बीकानेर / रात को दो बजे घर में घुसकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खाजूवाला पुलिस थाना इलाक़े में 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुवे पीड़िता के पिता ने हीरालाल पुत्र कृष्णलाल बावरी के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के मकान में बीती रात को करीब 2 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। इसी दौरान रात को करीब 2 बजे के आसपास आरोपी उसके घर में घुसा और सो रही उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


