बीकानेर : गुरड़ा गर्ग समाज की छात्रावास निर्माण को लेकर हुई बैठक





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गुरड़ा गर्ग समाज के होनहार छात्रों के लिए छात्रावास बनवाने को लेकर बीकानेर रतन बिहारी पार्क में गुरड़ा गर्ग समाज की बैठक आयोजित की गई। गुरड़ा गर्ग समाज विकास संस्थान की बैठक हुई जिसमें बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुरजाराम गर्ग अक्कासर ने की
बैठक में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर गुरड़ा गर्ग समाज के छात्रों के लिए छात्रावास बनाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा गयी। अध्यक्ष सुरजाराम गर्ग अक्कासर ने संस्थान की कार्यकारिणी का गठन किया।
इस दौरान अध्यक्ष सुरजाराम अक्कासर, हनुमानमल गर्ग सेवानिवृत्त बैंक महाप्रबंधक, मोहनलाल गर्ग सेवानिवृत्त तहसीलदार, रामलाल गर्ग बैंक मैनेजर, दुर्गेश गर्ग पांचू, सीताराम गर्ग भीनासर, ओमप्रकाश गर्ग भीनासर, डॉ नरेश गर्ग, बद्रीनारायण गर्ग छतरगढ़, व किशनाराम गर्ग दियातरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

