
बीकानेर / सो रहे व्यक्ति के साथ अप्राकृतिक मैथून, भारतमाला प्रोजेक्ट में काम करने वाले चार व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सो रहे व्यक्ति के साथ अप्राकृतिक मैथून करने के मामले में भारतमाला प्रोजेक्ट में काम करने वाले चार व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है । इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में आशिक नाम के युवक ने सोनू मीणा, मुकेश बंजारा, सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भारतमाला प्रोजेक्ट शेरपुरा में 13 अप्रैल को सुबह 4 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह सो रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे के आसपास आरोपी उसके पास आ धमके और ज्यादायती करते हुए गुदा मैथून किया। प्राथी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसे मध्यप्रदेश के भानपुरा ले जाकर फिर से गुदा मेथून किया। पुलिस ने प्रार्थी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


