Gold Silver

बीकानेर / पहली से 8वीं कक्षा तक के लिए चलेगा ब्रिज कोर्स

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सीएम के बजट घोषणा की अनुपालना में ये कोर्स शुरू किया जा रहा है। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ब्रिज कोर्स के लिए आरएससीईआरटी द्वारा तैयार की गई कक्षा एक से आठवीं तक की कार्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि कि उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से कोरोना महामारी में स्कूल बंद रहने के कारण विद्यार्थियों को हुए शैक्षिक नुकसान की भरपाई की जाएगी तथा नए सत्र से शुरू हो रहे ब्रिज कोर्स द्वारा प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक के लगभग 70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

 

कोविड के दौरान स्कूल जाने से वंचित रहे विद्यार्थियों के पढ़ाई के गैप को कम करने के लिए ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित किया जाएगा। ये ब्रिज कोर्स आवश्यकतानुसार बच्चों के लिए गैर आवासीय होंगे। सभी कक्षाओं की अलग-अलग वर्क बुक तैयार की गई है।

Join Whatsapp 26