लौट रहा कोरोना…संभलिए: इनमें 5 बच्चे भी, हरियाणा-दिल्ली जैसे हॉटस्पॉट से बीकानेर सहित प्रदेश में बढ़ा खतरा

लौट रहा कोरोना…संभलिए: इनमें 5 बच्चे भी, हरियाणा-दिल्ली जैसे हॉटस्पॉट से बीकानेर सहित प्रदेश में बढ़ा खतरा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिल्ली, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब जयपुर में कोरोना बढ़ने लगे हैं। करीब एक महीने बाद राजधानी में 30 से ज्यादा केस एक दिन में आए। शुक्रवार को जयपुर में 31 केस मिले। इसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। इनकी उम्र 8 से 14 साल की है। विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एनसीआर बेल्ट में कोरोना के बढ़ते केस राजस्थान के लिए खतरा बन रहे हैं।

जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पूरे जिले में 1414 लोगों के टेस्ट किए गए। इनमें से 31 पॉजिटिव निकले। हालांकि ये सभी केस कम लक्षण वाले हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं। जयपुर में कल टेस्ट पॉजीटिविटी रेट भी 2 फीसदी से ऊपर रही। इससे पहले बुधवार को भी जयपुर में 4 बच्चे पॉजिटिव मिले थे। इसमें एक बच्चा एसएमएस स्कूल का था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड पर करने की घोषणा की।

राजस्थान एक्टिव केस की संख्या हुई 141
राज्य में केस बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी बढ़ने लगे। हालांकि ये केस गंभीर नहीं हैं। हल्के लक्षण वाले हैं। राज्य में अब तक कुल 141 एक्टिव हो चुके हैं, जिसमें से 124 अकेले जयपुर में हैं। इसी तरह जोधपुर में 4, अजमेर, धौलपुर, उदयपुर में 3-3, बीकानेर में 2 और दौसा, भीलवाड़ा में एक-एक एक्टिव केस हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |