
एक तरफ शादियों तो दूसरी तरफ नींबू चोरियों की वारदातें बढ़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस






जयपुर। नींबू इस साल ड्राई फ्रूट की कीमतों में बिक रहा है। फलों और बाकि सब्जियों की कीमतें तो दूर दूर तक नींबू के भावों को छू नहीं पा रही हैं। इस बीच जयपुर से नींबू चोरी होने का एक केस सामने आया है। मुहाना मंडी के एक व्यापारी ने अपनी दुकान से नींबू के कई कार्टन चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है। इस चोरी का सीसी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है।
जिसमें चोर नींबू के कार्टन ई रिक्शा में रखकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फुटेज के आधार पर अब मुहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मंड़ी में सब्जी ब्लॉक में दुकान करने वाले दीपक शर्मा के यहां पर चोरी हुई है। एक कार्टन करीब आठ दिन पहले और दूसरा करीब दो दिन पहले चोरी हुआ। दोनो में करीब पचास किलो नींबू रखे हुए थे।
इनका खुदरा भाव हजारों रुपयों में है। वहीं थोक में भी कीमत हजारों रुपए है। कारोबारी दीपक का कहना है कि छह से सात हजार रुपए कीमत का माल था जो खुदरा में करीब बारह से पंद्रह तक बिकता। नींबू पहले ही कम आ रहे हैं। उन्हें संभाल कर रखा गया लेकिन उसके बाद भी चोरी हो गए। उधर मंडी का मैनेजमेंट संभालने वाले राहुल तंवर ने कहा कि पहले भी चोरी के कई मामले सामने आए हैं।
लगभग हर जगह पर सीसी कैमरे लगाकर हमने तो हमारा काम कर दिया है, बाकि काम पुलिस का है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यूपी के कानपुर से लाखों रुपयों के नींबू चोरी होने का मामला सामने आया था। किसान के खेत से ही ये नींबू चोरी हो गए थे। उसके बाद किसान ने खेत की रखवाली के लिए गार्ड तक रखे और इन गार्ड का मेहनताना भी खुद ने ही देना शुरु किया। पुलिस इस मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं कर सकी है।


