
बीकानेर/ शादी समारोह से घर लौट रहे व्यक्ति के साथ मारपीट






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। शादी समारोह से घर जा रहे व्क्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़त ने लूणकरणसर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी कानाराम पुत्र मगाराम जाति कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 8 ने बताया कि आज दोपहर 3.30 बजे वह शादी समारोह से घर जा रहा था रास्ते में पड़ी थी ईटे मैं उन्हें हटा रहा था। हजारी राम सारस्वत की ईटे थी, तभी उसकी दुकान से पूर्णाराम आया हाथ में लोहे का सरिया लेकर आया और कहने लगा ईटे क्यों हटा रहे हो और उसके साथ मारपीट करने लग गया। जिससे उसके कलाई में बाईं आंख में चोट आई। शोरगुल होने पर मेरा लड़का आया और दो राहगीरों ने छुड़ाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच एएसआई पूर्णाराम कर रहे हैं।


