[t4b-ticker]

बीकानेर से ख़बर- कोटगेट पुलिस की कार्यवाही, अवैध पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईजी जोस मोहन के निर्देश पर कोटगेट पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि उनि कन्हैयालाल मय टीम ने दौराने गश्त रानी बाजार में सुनील गहलोत पुत्र सम्पतलाल गहलोत निवासी लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास एलएनटी रोड़ को बिना लाइसेंस की पिस्टल रखने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने धनराज माली से पिस्टल खरीदी थी। पुलिस तस्कर धनराज माली की तलाश कर रही है।

Join Whatsapp