Gold Silver

महिला की मौत पर पीबीएम में हंगामा गुस्साए रेजीडेंट

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के आई वार्ड में भर्ती महिला की मौत पर एकबारगी हंगामा हो गया। मृतका के परिजन और रेजीडेंट डॉक्टर आमने-सामने हो गए। मामला तूल पकड़ता उससे पहले ही सीनियर डॉक्टर, अधिकारी पहुंचे और समझाइश से शांत कराया। राजलदेसर की राधा देवी को गंभीर हालत में बीकानेर लाया गया था और चार दिन से भर्ती थी। आरोप लगाया कि गंभीर हालत में डॉक्टर्स ने एबीजी जांच कराने की सलाह दी लेकिन हॉस्पिटल के मेडिसिन आईसीयू में दोनों मशीनें खराब होने से जांच नहीं हो पाई।
परिजनों ने बाहर से जांच कराने को कहा तो डॉक्टर ने मना कर दिया। इस दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, गुस्साए परिजनों ने उस महिला डॉक्टर का हाथ पकड़ लिया जो पंपिंग कर रही थी। ऐसे में दूसरे रेजीडेंट भी मौके पर पहुंच गए। परिजन-डॉक्टर आमने-सामने हुए। हंगामा बढ़ता उससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने पहुंच मामले को संभाला।

Join Whatsapp 26