वांटेड इनामी बदमाश गिरफ्तार



बीकानेर। रजियासर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए रेंज स्तर के टॉप 10 श्रेणी में वांटेड इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। रोहित गोदारा जाति स्वामी को फाजिल्का (पंजाब) से गिरफ्तार किया है।कुख्यात बदमाश रोहित पुलिस थाना कालू जिला बीकानेर व थाना सरदारशहर के साथ बीकानेर का भी हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस द्वारा 5000 का इनामी अपराधी घोषित है।




