
बीकानेर से ख़बर- कांग्रेस नेता राजेन्द्र मूंड पर लगे गंभीर आरोप, लाखों रुपए घोटाले से जुड़ा है मामला





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कांग्रेस के नेता राजेन्द्र मूंड पर गंभीर आरोप लगाए गए है। आरोप है कि राजेंद्र मंूड ने अपने खिलाफ दर्ज मामले में अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए जांच बदलवा ली। यह मामला मरुभूमि सेवा एवं अनुसंधान संस्थान से जुड़ा है। आरोप है कि यह मामला लाखों के घोटाले से जुड़ा है।
ज्ञात रहे कि गंगाशहर निवासी विनोद कुमार भाटी ने लूणकरणसर थाने में संस्थान के राजेन्द्र मूंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
लूणकरणसर सीओ एससीएसटी सैल पर निष्पक्ष जांच न करने लगे आरोप
सरकारी योजना में भ्रष्टाचार के एक मामले में लूणकरणसर सीओ एससीएसटी सैल पर निष्पक्ष जांच न करने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में आईजी बीकानेर रेंज जोस मोहन को ज्ञापन देकर जांच अधिकारी बदलने की मांग सहित मामले में एफएसएल जांच की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मरू भूमि सेवा एवं अनुसंधान संस्थान ने सरकार के एक ड्रीम पोजक्ट के तहत बीकानेर संभाग का कॉन्ट्रेक्ट किया था। इस प्रॉजक्ट के तहत शिविर लगाकर किसानों को खेती के बारे में जानकारी देनी थी। जिसके तहत शिविर में आने वाले किसानों के आने-जाने तक का सारा खर्चा सरकारी खजाने से मिलना था। बताया जा रहा है कि संस्थान ने यह शिविर लगाए ही नहीं और सरकारी पैसे का गबन कर लिया।

