
निजी स्कूल 30 तक कर सकेंगे नॉन आरटीई स्टूडेंट्स का डाटा अपडेट






बीकानेर। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे सशुल्क प्रवेशित बच्चों की जानकारी अपडेट करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आरटीई पोर्टल को 30 अप्रैल तक के लिए अनलॉक कर दिया है। राज्य के अनेक गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा अज्ञानतावश पोर्टल पर सशुल्क स्टूडेंट्स की जानकारी नहीं दी गई है।
अब जब दो सालों से ऑनलाइन टीसी की बाध्यता कर दी गई है तो ऐसे मनमर्जी करने वाले स्कूल्स के लिए समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उनके स्कूल्स की टीसी ऑनलाइन जनरेट नहीं हो पा रही है। क्योंकि डाटा ही फीड नहीं है। अभी भी ऐसे स्कूल प्रदेश में चल रहे हैं, जिनके पास पीएसपी कोड तक नहीं है।
इस तरह के भी स्कूल हैं जिनका आरटीई का रिकार्ड तो संधारित है लेकिन नॉन आरटीई का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने से विभाग द्वारा पुनर्भरण में दिक्कत आती है। ऐसे में विभाग के पास अनेक स्कूल्स द्वारा परिवेदना प्रस्तुत कर अनुरोध किया गया था कि उन्हें डाटा फीडिंग का अवसर दिया जाए ताकि वे अपने स्कूलों का प्रवेश संबंधित अभिलेख ऑनलाइन संधारित कर सके। शिक्षा विभाग ने सत्र 2016-17 से प्रवेश संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया है।


