REET पेपर लीक मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ED की एंट्री - Khulasa Online REET पेपर लीक मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ED की एंट्री - Khulasa Online

REET पेपर लीक मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ED की एंट्री

REET पेपर लीक मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ED (प्रवर्तन निदेशालय) की एंट्री हो गई है। ED ने पेपर लीक करने में करोड़ों का लेनदेन सामने आने के बाद PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ED की राजस्थान ब्रांच ने केस दर्ज किया है। जल्द सभी आरोपियों को ED समन जारी करने की तैयारी में है। अगले सप्ताह आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी और पूछताछ शुरू होने की संभावना है। कई रसूखदार भी अब पूछताछ के दायरे में आएंगे। REET धांधली की ED जांच विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा मुद्दा बनेगी।

 

फिलहाल REET मामले की जांच SOG कर रही है। 40 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 11 जमानत पर बाहर आ चुके हैं। मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा के स्कूल-कॉलेज को सरकार ने ध्वस्त करा दिया है।ED सभी आरोपियों से पैसे के लेनदेन और उसके सोर्स को लेकर पूछताछ करेगी। ED पहले उन आरोपियों पर फोकस कर रही है, जिन्होंने पैसे का लेनदेन किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26