
बीकानेर / सड़क हादसे में युवक की मौत , ग्राम पंचायत में शोक की लहर






खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।ग्राम पंचायत मल्कीसर के 2bhm निवासी मदन भाट पुत्र रिडमल भाट का कल रात्रि फरीदकोट पंजाब में एक्सीडेंट के तहत मृत्यु हो गई सूचना मिलने के बाद पूरी ग्राम पंचायत में शोक की लहर फैल गई। पीछे से गाड़ी ने टक्कर मारी और टक्कर इतनी जोरदार थी मदन भाट ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया। फरीदकोट पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। आज अंतिम संस्कार मल्कीसर में किया गया। मदन भाट के एक पुत्र और एक पुत्री है। पीड़ित परिवार को देखते हुए किसान नेता और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गोदारा ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की सरकार से गुजारिश की।


