
राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली बार एक रिटायर्ड DG गिरफ़्तार






राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली बार एक रिटायर्ड DG को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। रिटायर्ड DG नवदीप सिंह को वैशाली नगर थाना पुलिस ने रिश्तेदार के घर में जबरन घुसने के आरोपी में रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को नवदीप सिंह के ही रिश्तेदारों का फोन आया था, जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस पूर्व DG नवदीप सिंह को देखकर एक बार बैकफुट पर हुई। फिर SHO वैशाली नगर हीरालाल सैनी ने DCP वेस्ट रिचा तोमर से बात कर पूर्व DG को गिरफ्तार किया है।


