
कॉन्स्टेबल पति को गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा, जमकर पीटा






गोवर्धन परिक्रमा की कहकर निकले कॉन्स्टेबल पति को पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया। महिला ने पति की गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन महिला मारपीट करती रही। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को शेयर हुआ। मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में शनिवार शाम को हुआ।
मथुरा गेट थाना इलाके के कृष्णा नगर में रहने वाला सुरेंद्र (55) जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। सुरेंद्र का प्रेम-प्रसंग एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली 36 साल की महिला से चल रहा है। शनिवार शाम वह अपनी गर्लफ्रेंड को स्कूटी पर बैठा कर लेकर जा रहा था। कॉन्स्टेबल की पत्नी को शक था। ऐसे में वह पति का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। गर्लफ्रेंड के साथ पति को देखते ही महिला आग बबूला हो गई और गर्लफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी। महिला ने पति की गर्लफ्रेंड के जमकर थप्पड़ मारे।


