
बीकानेर सहित 12 जिलों में अगले 12 घंटो तक बारिश के साथ गिर सकते है ओले






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर सहित प्रदेश में रविवार को एक बार फिर मौसम बदला। पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी ने आम जनता को परेशान किया। वहीं, कई जगह बारिश की बूंदों से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। जिससे लगातार बढ़ती गर्मी से प्रदेश के लोगों को राहत मिली।
बीकानेर में रविवार सुबह जहां तेज धूप ने आम जनता को परेशान कर दिया। वहीं, दोपहर बाद शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। वहीं जयपुर में आंधी के साथ गिरी राहत की बूंदों ने जयपुर के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी। रविवार सुबह जहां जयपुर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। वहीं, आंधी और बारिश गिरने के बाद जयपुर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। हालांकि आंधी की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ ही बिजली गुल हो गई। जिससे आम जनता को एक बार फिर परेशान होना पड़ा।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक सर्कुलेशन सिस्टम बनने की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है। इसका असर जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू समेत प्रदेश के 12 जिलों में देखने को मिला है। मौसम में हुए बदलाव से जहां कुछ जिलों में बादल छाने के साथ 40 किलोमीटर की स्पीड से आंधी चली है। वहीं, कुछ जगह बूंदाबांदी ने गर्मी से मामूली राहत दी है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव का दौर अगले 12 घंटे तक जारी रह सकता है। जिससे बीकानेर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी या फिर ओले भी गिर सकते हैं।


