
विधि कॉलेज के प्राचार्य ने सीएम से वार्ता की, सेमिनार में व्याख्यान दिया






बीकानेर. डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय नेशनल सेमिनार मे बीकानेर राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवानाराम विश्नोई ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. विश्नोई ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने और आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित विधि व्याख्ताओ ने अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के पश्चात कुलपति डॉ देवस्वरूप ने डॉ विश्नोई को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी दौरान डॉ विश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विधिक शिक्षा के क्षेत्र में ओर अधिक प्रभावी प्रोत्साहन हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही विश्नोई ने मुख्यमंत्री को विधिक शिक्षा में आ रही समस्याओं अवगत कराया।


