Gold Silver

आठवीं बोर्ड एग्जाम शुरु, 6 पेपर चलेंगे एक महिने

बीकानेर। राजस्थान में आठवीं बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं। कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम ही पास किया जाता रहा, लेकिन इस बार एग्जाम भी हो रहे हैं। कम माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट्स फेल भी हो सकते हैं। राज्यभर में 12.64 लाख स्टूडेंट्स आठवीं बोर्ड एग्जाम में बैठ रहे हैं। संशोधित टाइम टेबल के कारण स्टूडेंट्स को रविवार के दिन एग्जाम देना पड़ रहा है, इतना ही नहीं अगले रविवार को भी इन स्टूडेंट्स को एग्जाम देना पड़ेगा।
इस बार हो सकते हैं फेल
दो साल बाद हो रही इस परीक्षा में पहली बार स्टूडेंट्स को फेल करने का भी प्रावधान है। दरअसल, केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून में संशोधन करते हुए डेढ़ साल पहले ही ये व्यवस्था कर दी थी कि स्टूडेंट्स अगर कॉपी में सही जवाब नहीं दे रहा है तो उसे फेल किया जा सकता है। दरअसल, फेल नहीं करने वाली व्यवस्था खत्म कर दी है। पहले कॉपी खाली होने के बाद भी स्टूडेंट्स को पास करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
सरकारी स्कूल में व्यवस्था नहीं
आठवीं व पांचवीं बोर्ड एग्जाम के लिए सरकारी स्कूल्स को ही सेंटर बनाया गया है लेकिन इन स्कूल्स में व्यवस्थाओं का अभाव है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है। प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स जहां अपने स्कूल में टेबल कुर्सी पर ही बैठते हैं, उन्हें सरकारी स्कूल में एग्जाम धरती पर बैठकर ही देना पड़ रहा है।
अगला पेपर 27 को
नए टाइम टेबल के अनुसार अगला पेपर अब 27 अप्रैल को अंग्रेजी का होगा। इसके बाद एक मई को हिन्दी, 8 मई को सामजिक विज्ञान, 12 मई को विज्ञान तथा 17 मई को तृतीय भाषा का होगा।

Join Whatsapp 26