Gold Silver

जनवरी में मोटरसाइकिल खरीदी, सही करवाने के लिए विनोद ऑटोमोबाइल में दी, इन्होंने कर दी ग़ायब , केस दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।आज लुणकनसर थाने में परिवादी टीकू राम पुत्र चेतन राम जाति मेघवाल निवासी अजीत मनाने रिपोर्ट दर्ज कराई। दिनांक 27 जनवरी 2021 को मोटरसाइकिल खरीदी मोटरसाइकिल आरजे 07 एसएस 9356 की आरसी भी बन गई। दिनांक 14 सितंबर 2021 मोटरसाइकिल ठीक कराने के लिए विनोद ऑटोमोबाइल कालू रोड को ठीक करने के लिए दी लेकिन उन्होंने कहा मोटरसाइकिल नरेंद्र ले गया अभी तक मोटरसाइकिल क्यों नहीं मिली परिवादी ने विनोद कालू रोड निवासी विक्रम निवासी लुणकनसर नरेंद्र निवासी अर्जनसर रामकुमार पुत्र हजारी राम निवासी कपुरीसर आरोप लगाया उक्त लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल आपसी मिलीभगत से देने से आनाकानी कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26