
एकराय होकर घर में घुसे , बर्तन फैंके, मारपीट कर जमीन हड़पने की दी धमकी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।पांचू। घर में घुसकर मारपीट करने और जमीन हड़पने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में प्रार्थिया ने सीताराम,श्रवण,भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके घर में प्रवेश किया। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट करते हुए घर से बर्तन बाहर फेंक दिए। प्रार्थिया ने आरेाप लगाते हुए बताा कि आरोपियों ने इस दौरान उसके गले में पहनी हुई सोने की मूर्ति को तोड लिया और जबरदस्ती जमीन हड़पने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


