Gold Silver

बीकानेर से खबर- 3 महिलाओं को पीटा, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस थाने में 3 महिलाओं समेत चार जनों से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार परिवादी तोलाराम पुत्र मांगीलाल जाट निवासी सुरनाना ने रिपोर्ट दी बीती रात गंाव के राजूराम, रामचन्द्र, ओमिलाल पुत्रगण सुखाराम, कालूराम पुत्र राजूराम, विकास, मनोज पुत्रगण रामचन्द्र व हरिराम पुत्र लूणाराम एकराय होकर मेरे घर के आगे आये और मेरी मां बालीदेवी, भाभी सीता, बहन देवली ओर भाई भैराराम के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26