
तोलाराम जाखड़ बने जोधपुर संभाग के सहप्रभारी



बीकानेर। भाजपा किसान मोर्च ने पंचायत राज चुनाव के लिए प्रदेश महामंंत्री शैलाराम सारण को प्रदेश समन्वयक बनाया है। संभाग प्रभारी और सहप्रभारी भी घोषित किये है। जिसमें जोधपुर के सहप्रभारी का भार बीकानेर से जाने- माने आभुषण व्यापारी व समाजसेवी राजनैतिक तोलाराम जाखड़ को सहप्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।




