अभी अभी एक और जारी हुई रीट-21 की फाइनल कट ऑफ, शिक्षा विभाग ने जारी किया स्पष्टीकरण

अभी अभी एक और जारी हुई रीट-21 की फाइनल कट ऑफ, शिक्षा विभाग ने जारी किया स्पष्टीकरण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अभी अभी एक और रीट-21 की फाइनल कट ऑफ जारी हुई है। बार-बार फर्जी कटऑफ से परेशान शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है। शिक्षा निदेशक कानाराम ने कहा कि कैंडिडेट भ्रम में ना आए।

दरअसल, ये लगातार दूसरी फर्जी फाइनल कट ऑफ है। पहली फर्जी कटऑफ में हाथ से मार्क्स भरे गए थे, जबकि अब दूसरी कट ऑफ पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है। इस कटऑफ में निदेशक के हस्ताक्षर भी हूबहू दिए गए हैं, जबकि इससे पहले जारी कट ऑफ में हस्ताक्षर भी गलत थे।

 

निदेशक कानाराम ने बताया कि अधिकृत फाइनल कट ऑफ विभाग की वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर जारी की जाएगी। इस कट ऑफ को ही अधिकृत माना जावें। इससे पहले जारी होने वाली कट ऑफ का कोई आधार नहीं है। उन्होंने बताया कि फाइनल कट ऑफ और चयनित कैंडिडेट की लिस्ट जल्दी ही जारी कर दी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |