Gold Silver

शहर के इस इलाके में स्थित ड्राईक्लीन की दुकान में लगी आग, हुआ हजारों का नुकसान

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक ड्राईक्लीन की दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार देर रात सागर रोड अग्रसेन सर्किल के पास स्थित सुपर स्टैडर्ड ड्राईक्लीन की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी इस आग की सूचना पर पहुंची जेएनवीसी थाना पुलिस ने पहले स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू का प्रयास किया। बाद में अग्निशमन सेवा की टीम के सदस्यों विमल बिनावरा,दिनेश सिंह,नवीन सांखला,योगेन्द्र,वेदप्रकाश,मदन व रवि ने रात तीन बजे पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Join Whatsapp 26