
बीकानेर/ काश्त करने के लिए ली ट्रस्ट की जमीन, पैसे देने से किया इनकार, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर। (संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा) लूणकरणसर तहसील के कालू थाना में धारा 420 406 के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी राम कुमार शर्मा पुत्र मोहन राम शर्मा निवासी गारबदेसर जो चेतन नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट गारबदेसर जोगिया मठ का अध्यक्ष है। चैरिटेबल ट्रस्ट के अधीन भूमि कास्त करने के लिए महावीर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी गारबदेसर को सन 2016 में कास्त करने के लिए दिया था। जिसकी रकम 31800 में तय हुई थी, लेकिन महावीर सिंह आनाकानी करने लग गया , कभी कहता था कोरोनाकाल में पैसे नहीं है, टालमटोल करता रहा। फिर अंत में पैसे देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।


