बैंकों में 440 पदों पर की जाएगी भर्ती, मई के आखिरी सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश

बैंकों में 440 पदों पर की जाएगी भर्ती, मई के आखिरी सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश

जयपुर: प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता एवं कृषि दिनेश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों में सीनियर मैंनेजर, मैंनेजर एवं बैंकिग सहायक के रिक्त 440 पदों पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि मई, 2022 के अंतिम सप्ताह में सहकारी भर्ती बोर्ड इन पदों पर विज्ञप्ति जारी करें.कुमार मंगलवार को पंत कृषि भवन में केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं अन्य संस्थाओं में रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभाग 30 अप्रेल, 2022 तक रिक्त पदों की सूचना सहकारी भर्ती बोर्ड को उपलब्ध कराए. उन्होंने निर्देश दिए कि रोस्टर निर्धारण के लिए कमेटी बनाकर 7 दिन में प्रक्रिया को पूरा करें.

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि नाबार्ड के निर्देशों के क्रम में केन्द्रीय सहकारी बैंकों में कैडर रिव्यू किया जाना है, इस संबंध में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें. उन्होंने निर्देश दिए कि कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय सहकारी बैंकों में नए सिरे से पदों के निर्धारण के प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित करें.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |