
लूणकरणसर कालू कस्बे में छाया भगवा रंग






लूनकरणसर-( लोकेश बोहरा)
कालू गांव में आज रामोत्सव के उपलक्ष में धर्मयात्रा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवा वर्ग सर पर केशरिया साफा ओर माथे पर चंदन के लेप में कुमकुम तिलक लगाए नजर आए। कालू गांव के कालका माता मंदिर परिसर से धर्मयात्रा की शुरुआत हुई और कालू गांव के बाजार से होते हुए गलियों से होते हुए वापस कालका माता मंदिर पहुंचीं। धर्मयात्रा मे कालू गांव के आसपास गांव से अनेक युवक हिस्सा लेने पहुँचे। डीजे की धुन पर श्रीराम के जयकारों से गांव गुंजायमान रहा और युवा वर्ग नृत्य करता नजर आया। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर यात्रा के दौरान लूनकरणसर सीओ नारायण बाजिया के नेतृत्व में कालू पुलिस थाना अधिकारी रजीराम सारण मय पुलिस टीम तैनात रही व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे कार्यक्रम की पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी की गई।


