
बीकानेर/ प्रशासन की अनदेखी : ये हाईवे बन रहा मौत का कारण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रशासन की अनदेखी के चलते लूणकरनसर कस्बे के बीच से गुजर रहा ये हाईवे अब हादसों का मार्ग बनता जा रहा है। इस सड़क पर पिछले लंबे समय से छोटे बड़े हादसे हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन को यहां होने वाले हादसों के बारे में जानकारी है, इसके बाद भी सड़क की खामियों को दूर नहीं किया गया। बुधवार को भी कलेक्टर को इस हालात से अवगत कराया गया। अब देखने वाला विषय यह है कि कब तक जिला कलक्टर पर संज्ञान लेंगे। इस सड़क को सीधा करने की सख्त जरूरत है, यह सड़क हर वक्त बड़ा हादसे होने को न्यौता दे रही है।
बता दें कि बीते कल ही इस हाईवे पर 5 जनों की मौत हुई थी। दरअसल श्रीगंगानगर के घुमड़वाली एरिया से एक लड़की को लेकर कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से बीकानेर की ओर आ रहे थे। गाड़ी इतनी तेज थी कि लूणकरनसर के पास एक ट्रक से जा टकराई। इसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी।


