Gold Silver

खुलासा की खबर लगी मुहर कोतवाली थानाधिकारी की बड़ी कार्यवाही: सट्टे के अड्डे पर युवक को बंधकर बनाकर मारपीट के मामले में ने एक जने को दबोचा

बीकानेर।। शहर के कोतवाली थाना इलाके के रांगड़ी चौक स्थित एक सट्टे के अड्डे पर सटोरियों ने एक युवक को जुएबाजी में रुपये के लेन-देन को लेकर अपने अड्डे पर लाकर उसके साथ मारपीट कर उसको वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी खबर खुलास ने प्रमुखता से प्रकाशित की सट्टेबाजों का शहर में खौफ इस पर पु़लिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को निर्देश दिये कि इस मामले की तह तक जाकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करों जिससे की कोई बड़ी घटना नहीं हो। कोतवाली एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि सुंदर सोनी, बाबू पारीक, एसके, भवानी, भैरूं व बाबू पारीक का भाई सप्ताहभर पहले नागौर में जुआ खेल रहे थे। इस दौरान इनके बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। पांच-छह दिन पहले यहां रांगड़ी चौक में एक मकान में एक व्यक्ति को उक्त लोगों ने बंधक बना लिया और मारपीट की। पीडि़त व्यक्ति गिड़गिड़ा रहा था लेकिन वे उसकी नहीं सुन रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बुधवार • को सोशल मीडिया पर जारी हो गया। दिए कार्रवाई के निर्देश
युवक के साथ मारपीट का वीडियो बुधवार को एसपी के पास पहुंचा। तब एसपी ने उक्त मामले में पीडि़त के रिपोर्ट नहीं देने के बावजूद स्वयं संज्ञान लेते हुए कोतवाली थानाधिकारी को वीडियो की सच्चाई पता कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। देर रात एक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की। पुलिस टीम ने आरोपी बाबू पारीक को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26