[t4b-ticker]

जिले के इस गांव ने की ये घोषणा, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। तहसील बज्जू की ग्राम पंचायत गोकुल के पूर्व सरपंच मांगीलाल देवासी व ग्रामीणों ने वर्तमान पंचायत पुनर्गठन के दौरान गांव तंवरवाला को गांव पंचायत भूरासर में शामिल किया जाना गलत है।
पूर्व सरपंच देवासी ने कहा कि गांव तंवरवाला की भूरासर से दूरी बहुत अधिक है। इसलिए ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं पंचायत से मिलने वाला किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठाया जाएगा। देवासी ने बताया कि गांव तंवरवाला राईका जाति का गांव है। यदि सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो अपने अन्य भाई बंधु जो पाकिस्तान में निवास करते है के यहां पलायन का निर्णय लिया जाएगा।

Join Whatsapp