
लू और हीटवेव के कारण तपने लगा बीकानेर, 10 अप्रैल तक राहत की कोई उम्मीद नहीं






लू और हीटवेव के कारण तपने लगा बीकानेर, 10 अप्रैल तक राहत की कोई उम्मीद नहीं
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर तपने लगा है। अप्रैल के पहले वीक में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है। गर्मी की सबसे ज्यादा मार सीमावर्ती जिले झेल रहे हैं। प्रदेश के बाकी जिलों के तापमान में भी सीमावर्ती जिलों से अधिक अंतर नहीं है। चिलचिलाती धूप और हीटवेव का असर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। राजस्थान के पश्चिमी बेल्ट में गर्म हवाएं चलने से लोग परेशान हैं। बीकानेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली एरिया में इन हवाओं का असर सबसे ज्यादा है। मौसम केंद्र के मुताबिक 10 अप्रैल तक प्रदेश में तापमान में गिरावट होने की कोई उम्मीद नहीं है। कुछ अन्य शहरों में दिन के साथ ही रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है।


