
पानी के बिलों को लेकर आई बड़ी खबर, पेनेल्टी में मिलेगी छूट






जयपुर. गहलोत सरकार ने पानी के बिल जमा कराने के लिए दी गई छूट की अंतिम तिथि को सरकार ने बढ़ा दी है। अब उपभोक्ताओं को 30 जून तक सरकारी छूट का लाभ मिल सकेगा। पानी के उपभोक्ता बकाया एकमुश्त राशि जमा करवाने पर ब्याज पेनल्टी में छूट दी है। पहले उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक सरकार की इस घोषणा का लाभ मिल रहा था लेकिन सरकार ने इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी। सरकार के इस फैसले से राजस्थान के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ ने पीएचईडी मंत्री का आभार जताया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का आभार व्यक्त किया है। अंतिम तिथि पर उपभोक्ताओं का भारी भीड उमड़ी थी, जिस कारण सभी उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हो पाए थे, इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया।


