बीकानेर से ख़बर- दबंगों का अतिक्रमण बना शवयात्रा में बाधक, पार्षद ने लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें वीडियो

बीकानेर से ख़बर- दबंगों का अतिक्रमण बना शवयात्रा में बाधक, पार्षद ने लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें वीडियो

– पालिका प्रशासन उठायेगी कोई कदम….??
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में अतिक्रमणों की भरमार सी हो गई है। कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं होने के चलते आए दिन नये अतिक्रमण भी हो रहे हैं। देशनोक कस्बे में आज भूमाफियों द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण के दुष्परिणाम का आज एक अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया है। इंदिरा कॉलोनी वार्ड नं एक निवासी झंवरलाल भूरा उर्फ ठेकेदार की मृत्यु हो गई है। मृतक के सामाजिक परिजन सुंदरलाल भूरा ने बताया कि मृतक भूरा के घर जानेवाले आम रास्ते पर अतिक्रमण के कारण शवयात्रा निकालने का परिजनों के समक्ष धर्म संकट खड़ा हो गया है।अतिक्रमण के कारण रास्ता महज़ पग डंडी बन कर रह गया है जिससे शवयात्रा नही निकल सकती ।हालांकि आम रास्ते पर अतिक्रमण की पालिका प्रशासन को पूर्व में कईबार शिकायते की जा चुकी है।मौके पर वार्ड नं एक के पार्षद भगवान दान भी मौजूद है।लोगो मे बड़े स्तर पर चर्चा है कि क्या पालिका प्रशासन मृतक की अंतिम यात्रा स-सम्मान उसके निवास से निकालने की व्यवस्था कर पायेगी?

पार्षद ने अधिशासी अधिकारी को लिखा पत्र
इंदिरा कॉलोनी में झंवरलाल का पट्टेशुदा प्लॉट है । इनके घर का आम रास्ते पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखाहै। आज झंवरलाल का निधुन हो चुका है, ऐसे में अंतिम यात्रा निकालने की जगह नहीं है। पार्षद भगवानदान चारण ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर आम रास्ता खुलवाने की मांग की है। पार्षद चारण ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन कब्जाधारियों से मिलीभगत होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=DJYRDO3yyHg

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |