
बीकानेर में 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म प्रकरण : आरोपी को 20 साल का कारावास





– पोक्सो न्यायालय में सुनाया फैसला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पोक्सो न्यायालय ने दोषी मानते हुए 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 30 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। PP सुभाष साहू से मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आरोपी गंगासिंह पुत्र बुधाराम राजपुरोहित के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था। इसका मामला विशेष न्यायालय लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम में चल रहा था। न्यायालय ने आरोपी गंगासिंह पुत्र बुधाराम राजपुरोहित को दोषी मानते हुए 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



