रेल पटरियों में लगी चाबी और लाइनर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार

रेल पटरियों में लगी चाबी और लाइनर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेल पटरियों में लगी चाबी और लाइनर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार 1किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक दसवीं कक्षा का स्टूडेंट है। आरोपी की परीक्षा को देखते हुए कोर्ट ने फिलहाल उसे जमानत दे दी है।
लालगढ़ रेलवे स्टेशन के आरपीएफ सीआई नवीन कुमार ने बताया कि लालगढ़ से नाल स्टेशन के बीच रेल पटरी में लगी 5 चाबी और 95 लाइनर चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया। गिरफ्तार दोनों आरोपी रामपुरा बस्ती के रहने वाले हैं। जो दसवीं कक्षा में पढ़ता है, उसका नाम राधेश्याम तथा दूसरे आरोपी का नाम राधेश्याम बिश्नोई है। 4 अप्रैल को आरोपी राधेश्याम का पेपर होने के कारण न्यायालय से उसे जमानत मिल चुकी है।
.
आरपीएफ पुलिस के अनुसार आरोपियों रेल पटरियों में लगी चाबियों और लाइनर को इस प्रकार चोरी किया ताकि रेल हादसा नहीं हो। उन्होंने चार-पांच लाइनर और चाबियों को छोड़ते हुए चोरी करनी शुरू की थी। आरोपियों ने चाबियां और लाइनर खोलने का काम पटरियों के पास पड़े पत्थरों की मदद से किया।
चुराया गया सामान बटोरने आए थे
सीआई ने बताया कि आरोपी चुराए गए लोहे के सामान को बटोरने के लिए आए तो पहले से मुस्तैद आरपीएफ जवानों ने पकड़ लिया। आरोपियों ने लाइनर और चाबियों को चुराने के बाद पास की एक झाड़ी छिपा दिया था। इस बात की भनक लगने के बाद उन्होंने चोरों के आने का इंतजार किया। आरोपी जब चुराए गए सामान को बटोरने के लिए आए तो पकड़े गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |