
बीकानेर/ रात्रि को हथियारों से लैस होकर घर में घुसे, मारपीट कर छीन ले गए रुपए






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लुणकनसर थाने में मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हुए। पहला मामला परिवादी गोविंद नाथ पुत्र सोमनाथ ने तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । आरोप है कि सिंबू नाथ लाल नाथ शिवलाल नाथ निवासी जोगिया बस्ती 31 मार्च 2022 रात्रि को हथियारों से लेस होकर उसके साथ मारपीट की । इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।
दूसरी घटना लूणकरणसर के डेलवा बस्ती की है जिसमें परिवार दी गेमन राम मुनीराम पुत्र जयमलराम और इंद्रपाल पुत्र मनीराम निवासी दिलवा बस्ती मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट की और मेरे जेब से 5000 छीन कर ले गए।


