
ऑनलाइन ठगी की आड़ में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आए






बीकानेर। शहर में युवक के साथ ऑनलाइन मार्केट के नाम पर ठगी करने का मामला बीकानेर में भी सामने आया है। यहां एक युवक से करीब सवा चार लाख रुपए की ठगी कर ली गई। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नामजद एफआईआर होने से पुलिस युवकों को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है। बीकानेर में कुम्हारों के मोहल्ले में रहने वाले 32 वर्षीय कैलाश प्रजापत ठगी का शिकार हुए हैं। प्रजापत ने कोतवाली पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि सिरसा हरियाणा में रहने वाले राकेश, कुलदीप, सुरेण ने कैलाश को ऑनलाइन मार्केट में निवेश करने के लिए उकसाया। इतना ही नहीं जबरन करीब सवा चार लाख रुपए का निवेश करवा दिया। जिससे कैलाश को नुकसान हुआ। अब तीनों ही इस नुकसान की भरपाई के लिए संपर्क में नहीं आ रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है। सिरसा के इन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एक टीम सिरसा जाकर इन युवकों से पूछताछ कर सकती है।उधर, फड़ बाजार में दुकान करने वाले विशाल अरोड़ा ने भी मामला दर्ज कराकर कुछ लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि जसनाथ माली, शारदा तंवर, विजय तंवर, अजय और सुनील ने उनकी दुकान से लाखों रुपए का सामान लिया।


