
डीएलएम आर्किटेक्ट एंड एसोसिएट्स को मोस्ट इनोवेटिव आर्किटेक्ट इन राजस्थान अवार्ड से सम्मानित






बीकानेर. नईदिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल सर्विस प्राइड अवार्ड 2022 समारोह के दौरान रानीबाजार स्थित डीएलएम आर्किटेक्ट एंड एसोसिएट्स को मोस्ट इनोवेटिव आर्किटेक्ट इन राजस्थान अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। समारोह में कंपनी के दीपेश माथुर और दीपेन माथुर को भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले, फग्गनसिंह कुस्ते, जॉन बरला, जी किशन रेड्डी एवं फिल्म अभिनेता चंकी पांडे ने अवार्ड से सम्मानित किया।


