
बीकानेर से खबर- मारपीट कर छीन ले गए हजारों रुपए, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर/ बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। युवक के साथ मारपीट कर हजारों रुपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। लूणकरणसर के जोगिया बस्ती निवासी सिंबू नाथ ने मुकदमा लूणकरणसर थाने में दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह घर के बाहर पानी की खेली पर बैठा था तभी वहां पर गोविंद नाथ सोहन नाथ और मोहन नाथ ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे जेब से 52700 छीन के ले गए।


