
कल से बदलेगा राज्य के सरकारी तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय






बीकानेर. राज्य में सरकारी तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय 1 अप्रैल से बदल जाएगा। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार राज्य के सरकारी तथा मान्यता प्राप्त स्कूल 1 अप्रैल से सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक संचालित होंगे। जो स्कूल दो पारियों में संचालित होते हैं, वे सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक लगेंगे तथा प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी यानी पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी 12.30 बजे से 6 बजे तक चलेगी।
बोर्ड परीक्षाओं में व्यवधान नहीं : इन दिनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र हैं, उन संस्था प्रधानों को स्कूलों का समय इस तरह निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बोर्ड परीक्षाओं में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11.45 बजे तक हो रही हैं। जिन स्कूलों में बोर्ड के परीक्षा केंद्र नही हैं, वे स्कूल ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होंगे। इसी महीने पांचवीं,आठवीं तथा जिला समान परीक्षा योजना की परीक्षाओं के साथ साथ छठी,सातवीं की परीक्षाएं भी होनी हैं
बोर्ड परीक्षाओं में व्यवधान नहीं : इन दिनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र हैं, उन संस्था प्रधानों को स्कूलों का समय इस तरह निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बोर्ड परीक्षाओं में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11.45 बजे तक हो रही हैं। जिन स्कूलों में बोर्ड के परीक्षा केंद्र नही हैं, वे स्कूल ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होंगे। इसी महीने पांचवीं,आठवीं तथा जिला समान परीक्षा योजना की परीक्षाओं के साथ साथ छठी,सातवीं की परीक्षाएं भी होनी हैं
बीकानेर में नगर निगम की ओर से सफाई कार्य के लिए भेजे जाने वाले सफाई कर्मियों का समय भी 1 अप्रेल से बदल जाएगा। अब सफाई कर्मी शहर में सुबह 5.30 बजे से 10.30 बजे तक और शाम को 4 बजे से 7 बजे तक सफाई कार्य करेंगे। अभी सफाई कर्मी सुबह 6 बजे 11 बजे तक तथा शाम को 3 से 6 बजे तक ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं।आंगनबाड़ी 8 से 12 बजे तक जिले में आंगनबाड़ी अब 1 अप्रेल से सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुला करेंगी। यह समय 30 सितम्बर तक प्रभावी रहेगा।


