
शराब के नशे में पहुंचे बीडीओ, MLA ने बाहर निकाला,पुलिस ने लिया हिरासत में







बाड़मेर जिले में एक बीडीओ(ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ) ने शराब के नशे में कार्यक्रम में हंगामा मचाया। कुर्सी को लेकर हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि एमएलए को बीच में आना पड़ा और उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकालने को कहा। इसके बाद पुलिस बीडियो को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
मामला जिले के बालाेतरा का है। मंगलवार रात को थार महोत्सव कार्यक्रम के तहत सेलिब्रिटी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंगलवार की रात को बालोतरा शहर के शहीद भगतसिह सभा स्थल में सेलिब्रेटी प्रोग्राम चल रहा था। इस प्रोग्राम में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव व कलाकार ममे खान प्रस्तुतियां दे रहे थे। जानकारी के मुताबिक प्रोग्राम के दौरान बीडीओ धनदान देथा व जनप्रतिनिधियों के बीच बैठने को लेकर विवाद हो गया। वहां बैठे कुछ लोगों ने बीडीओ पर आरोप लगाया कि बीडीओ नशे में ऊटपटांग हरकत कर रहा था। बीडीओ धनदान देथा नशे में था। विवाद बढ़ता देखे विधायक मदन प्रजापत व जनप्रतिनिधियों ने हस्तक्षेप किया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद डीएसपी धनफूल मीणा व पुलिस बीडीओ को गाड़ी में बैठाकर थाने लग गई। इसके बाद मामला शांत हुआ है।विधायक मदन प्रजापत के हस्तक्षेप के बाद डीएसपी धनफूल मीणा ने बीडीओ धनदान देथा को हिरासत में लेने का निर्देश दिए। वहीं थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि थाने पहुंचने के बाद भी बीडीओ कोई जवाब देने के होश में नहीं था।


