
बीकानेर/ शूरवीर और भामाशाहों की पावन धरा है राजस्थान







खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर/ बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कक्षा 8 की छात्रा पूनम गोदारा ने की।इस अवसर पर चित्रकला,भाषण,कविता,गायन,निबंध,बोरी दौड़ व चम्मच दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यूथ एंड ईको क्लब के पाँच सदनों जल ,हवा ,पृथ्वी,आकाश, अग्नि के प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान पर रही प्रतिभाओं को सम्मान प्रतीक देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर पारिवारिक वानिकी पर्यावरण पाठशाला लूणकरणसर की ओर से पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ फलदार पौधे व घर घर सहजन हरित अभियान के तहत सहजन के बीज वितरित किए गए।ख्यातनाम साहित्यकार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामजी लाल घोड़ेला ने राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर बात की व अपनी लिखी पुस्तकें विद्यालय के पुस्तकालय को भेंट की। व्याख्याता रेवंत राम गोदारा ने राजस्थान के एकीकरण के बारे में विस्तार से बताया ,पारिवारिक वानिकी प्रणेता प्रो श्यामसुंदर ज्याणीकी पारिवारिक वानिकी की अवधारणा को अपनाने का आह्वान किया।प्रधानाध्यापक खुमाणा राम सारण ने राजस्थान की धरती को शूरवीरों,कठोर परिश्रमी,त्यागी और भामाशाहों की पावन धरा बताते हुए राजस्थान के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया। दीपिका सांखला ने राजस्थान के गठन और साहित्यिक समृद्धि पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का संचालन किया।लक्ष्मी स्वामी ने राजस्थान दिवस पर पक्षियों के बचाव के लिए पानी के परिंडे उपलब्ध करवाए । वन रक्षक सुशीला कुमारी ने राजस्थानी शौर्य गाथा का वर्णन किया ।पी ई ई ओ रा उ मा वि लूणकरणसर की तरफ़ से दो बर्ड हाउस भेंट किए गये ।कार्यक्रम में व्याख्याता सतनारायण गोदारा उर्मिला देवी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष बोहरा मंजू वर्मा,मीनू जैन , सावित्री डोगीवाल , मनजिंदर कौर, गगनदीप कौर, रामेश्वर लाल मेघवाल, अर्जुन राम गोदारा, जितेन्द्र कुमार स्वामी , ने कार्यक्रम में भाग लिया ।


