Gold Silver

बीकानेर से खबर- पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश,दो अभियुक्त गिरफ्तार, कई वारदातें स्वीकारी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नाल पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में कई वारदातें करना स्वीकार किया है।

प्रकरण का विवरण:
27.03.2022 को थाना हाजा पर रणजीत कुमार साहू पुत्र विभूति भूषण साहू जाति उम्र 43 वर्ष निवासी दधीखाई कोटगरा पुलिस थाना कामाख्या नगर जिला डंकानाल ओडिसा हाल स्टोर इंचार्ज टांसरेल लाईटिंग लिमिटेड नागपुर कम्पनी ने एक लिखित दी थी कि हमारी कम्पनी द्वारा शोभासर चौराहा के पास गंगाराम के खेत में स्टोर बनाकर बिजली के पोल बनाने का सामान रख रखा है उक्त सामान में से कुछ अज्ञात लोग लोहे की 40-50 ऐगल जन करीब 15-16 क्वि, चोरी ले गय जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 65/2022 धारा 379 आई०पी०सी० में दर्ज कर अनुसंधान बाबूलाल सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया । थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण पु०नि के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात माल मुलजिमान की तलाश जामसर लूणकरणसर खारा बीकानेर इत्यादि सम्भावित स्थानों पर तलाष कर वारदात को ट्रैस आउट कर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर मुल्ज्मिान 01. ताराचन्द पुत्र करनाराम जाति नायक उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड न. 01 बंधा पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर 02. रेखाराम जॉगिड पुत्र अन्नाराम जाति सुथार उम्र 24 वर्ष निवासी धीरेरा हाल बामनवाली पुलिस थाना लूणकरणसर, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिमानो ने पूछताछ के दौरान निम्नलिखित वारदात करना स्वीकार किया है।

01. नाल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे एनएच-11 के पास रोही नाल में लगे टावर के जनरेटर की चोरी ताराचन्द व रेखाराम ने अपनी बोलेरो कैम्पर गाड़ी से की थी।

02 गंगानगर जैसलमेर बाईपास रोड पर शोभासर चौराहा से पहले बने बिजली के स्टोर से

लोहे के ऐगल ताराचन्द व रेखाराम ने रेखाराम की कैम्पर गाडी से चोरी किये। 03. जामसर गाँव के पास नेषनल हाईवे पर संदीप नायक, सीताराम कुम्हार, सतपाल निवासी रावतसर व ताराचन्द ने एक पाडी (भैस) की चोरी की थी। 04. भारतमाला नौरंगदेसर के आसपास संदीप, रेखाराम व ताराचन्द ने रेखाराम की गाडी से सीमेन्ट, सरियां व लोहे की चोरी की थी।

05. संदीप, ताराचन्द, मनोज, रेखाराम व रेखाराम की गाड़ी से गाँव बामनवाली के पास से एक टावर का जनरेटर चोरी किया था।

06. बामनवाली गाँव में बन रहे ओवर ब्रिज से संदीप, रेखाराम, ताराचन्द मनोज ने लोहे के सरिया, सीमेन्ट व अन्य छोटे मोटे लोहे के सामान की दो तीन बार चोरी की थी।

07. बज्जू थाना क्षेत्र से संदीप, चैनाराम व रेखाराम ने इसबगोल की चोरी की थी। 08. हाफासर गॉव से ताराचन्द, संदीप व रेखाराम ने सोलर प्लेटो की दो तीन बार चोरी की थी।

09. जोधासर गाँव की रोही में ताराचन्द, रेखाराम, भागलाराम व मनोज ने रेखाराम की गाडी से सरसों व तारामीरा की चोरी की थी। उपरोक्त मुलजिमान दिनांक 31.03.2022 तक पीसी रिमाण्ड पर है तथा दिनांक 01.04. 2022 को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
विकमसिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल बीकानेर
बाबूलाल सउनि
बालूराम हैड कानि 185
जगदीष दान कानि. 355,
प्रदीप कानि 1162.
हरवीर सिंह कानि. 1752.
दौलतराम कानि 967

टीम कार्य व भुमिका:- बाबुलाल सउनि की अहम भुमिका रही।

 

Join Whatsapp 26