Gold Silver

बीकानेर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में बदलाव

2 अप्रैल से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन का समय बदलेगा, ट्रेन संख्या 04793 बीकानेर-लखनऊ ट्रेन के समय में बदलाव, बीकानेर से जाते हुए कानपुर में रात 12 बजे पहुंचकर 12:10 बजे रवाना होगी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।

डिब्बों में स्थाई बढोतरी 02 रेलसेवाओं में बढ़ाये वातानुकूलित डिब्बें*

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर मंडल पर बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस, भावनगर टर्मिनस-उधमपुर-भावनगर टर्मिनस रेलसेवाओं के डिब्बों में स्थाई बढोतरी की जा रही है।

 

1.गाडी संख्या 19027/19028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.06.22 से जम्मूतवी से दिनांक 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

 

2.गाडी संख्या 19107/19108, भावनगर टर्मिनस-उधमपुर-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में भावनगर टर्मिनस से दिनांक 05.06.22 से उधमपुर से दिनांक 06.06.22 से 01 सैकेण्ड एसी एवं 01 थर्ड श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

 

 

Join Whatsapp 26