Gold Silver

बीकानेर के इस थाने पर संकट, महज बारह दिन में आठ की मौत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर कज़िले के एक थाने पर संकट मंडराया हुआ है । पिछले कुछ दिनों में ही बीछवाल थाना एरिया में एक के बाद एक घटना हो रही है। होली पर इस थाना एरिया में ही हुसंगसर के पास दो युवकों की हत्या हो गई थी। इसके बाद चार मजदूरों की सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मौत हो गई थी। अभी ये मामला निपटा भी नहीं कि बुधवार को दो युवकों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। महज बारह दिन में यहां आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

आज दो और युवकों की हुई मौत
बीछवाल पुलिस के अनुसार हुसंगसर के पास 3 एमजीएम चक में डिग्गी बनी हुई है। इसमें प्रेमासर और बीकानेर के भीमनगर के युवक जो आपस में रिश्तेदार है, नहाने गए थे। नहाते वक्त सत्रह साल का देवकिशन और 24 साल का पुखराज इसमें डूब गए। साथ ही तैराकी कर रहे कुछ युवकों ने इन्हें रस्से की सहायता से बाहर निकाला। फटाफट पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लेकर भी पहुंचे लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर बीछवाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम हो रहा है। दोनों मृतक रिश्तेदार है। हालांकि इनमें एक बीकानेर और दूसरा प्रेमासर गांव का रहने वाला है।

Join Whatsapp 26