
गुसाईंसर बड़ा में निर्माणाधीन अस्पताल बनेगी पीएचसी, ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा






खुलासा न्यूज.बीकानेर. प्रभा ताई ओझा स्मृति सेवा संस्थान नागपुर महाराष्ट्र के अध्यक्ष रामकिशन ओझा की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गुंसाईसर बड़ा गांव में प्रभा ताई ओझा स्मृति सेवा संस्था नागपुर महाराष्ट्र द्वारा निर्माणाधीन अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में क्रमोन्नत कर गुंसाईसर बड़ा एवं आस-पास के गांवों की जनता को स्वास्थ्य सुविधा में बड़ी राहत ्रदान की है। बता दें कि यह अस्पताल प्रभा ताई ओझा स्मृति सेवा संस्था द्वारा निर्मित करवाया जा रहा है, जिसके लिए लगभग दो बीघा ज़मीन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई है तथा अस्पताल भवन एवं चिकित्सकों हेतु आवासीय परिसर का निर्माण भी ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है, कुछ समय बाद निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां पूरी सुविधाओं के साथ चिकित्सकीय कार्य भी शुरू हो जाएगा। जिसका न केवल गुंसाईसर बल्कि आसपास के जितने भी गांव है उन सभी गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें किए अस्पताल भवन के निर्माण के लिए गत 14 अगस्त 2021 भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें तत्कालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा एवं तत्कालीन ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने शिरकत कर अस्पताल भवन के निर्माण की नींव रखी थी। गुंसाईसर प्रभा ताई ओझा का गांव है। उनका एक सपना था कि उनके गांव में भी एक पूर्ण सुविधायुक्त अस्पताल हो ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। प्रभा ताई ओझा की जनकल्याणकारी सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास उनके पुत्र रामकिशन ओझा कर रहे है जो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव एवं गुजरात में कांग्रेस के सह.प्रभारी है। इसके अलावा इस ट्रस्ट द्वारा पिछले दिनों पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभाग के बीबीएसए आईसीयू वार्ड को संचालन हेतु एक साल के लिए गोद लिया था। इस दौरान वार्ड में ऑपरेशन मेंटेनेंस के लिये लगे कर्मियों की सैलेरी, कन्जुमेबल आईटम जैसे चदर, बेड, फ्र ीज, अलमारी, वाटर कूलर, एसी, पंखा, कूलर, कुर्सी-टेबल उपलब्ध करवाये जाएंगे। मेडिसिन के अलावा वार्ड में अन्य जो भी खर्च आएगा उसको ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।


