
रेलवे ने दी यात्रियों की बड़ी सौगात,पढ़ें पुरी खबर





Jaipur: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 20489, बाड़मेर-जयपुर (सप्ताह में 5 दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 29 मार्च से बाडमेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि और रवि को 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे जयपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14808, जयपुर-बाड़मेर (सप्ताह में 5 दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 30 मार्च से जयपुर से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शनि और रवि को 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.25 बजे बाडमेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा उत्तरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी और फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 02 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बें होंगे. अन्य रेलसेवा के संचालन के कारण गाडी सं. 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस का 03 अप्रैल से जयपुर स्टेशन पर आगमन 20.30 बजे तथा 20.40 बजे प्रस्थान करेगी.


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |